मिड डे मील में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का खुलासा करने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज

यूपी के मिर्जापुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कुछ दिन पूर्व मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सिऊर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो वहां के एक स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल ने बनाया था। अब इसी मामले में पुलिस ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश के आधार पर स्थानीय अखबार ‘जनसंदेश टाइम्स’ के पत्रकार पवन जायसवाल, ग्राम प्रधान राजकुमार पाल और एक अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया है। इन लोगों के खिलाफ IPC की धारा 120बी, 186, 193 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई फोन के विवरणों व अन्य अभिलेखों की पड़ताल के बाद की गई है। प्रधान प्रतिनिधि ने जानबूझ कर सब्जी नहीं मंगवाई और मीडिया को बुलाकर वीडियो बनवा लिया। तथा उसे वायरल कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *