आईना दिखाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इंडिया टीवी के पत्रकार को कर दिया ब्लॉक

नई दिल्ली। इंडिया टीवी के वरिष्ठ पत्रकार ने जब केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आईना दिखाया तो वे इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने ट्विटर पर पत्रकार को ब्लॉक कर दिया।

दरअसल इंडिया टीवी के वरिष्ठ पत्रकार मनीष झा विदेश मंत्रालय कवर करते हैं। मनीष झा ने फेसबुक पर लिखा है कि आदरणीय सुषमा जी, मेरे मन में आपके प्रति बड़ा सम्मान रहा है। आपके अच्छे कामों की खूब तारीफ़ भी की है। बैंकॉक एयर एम्बुलेंस मामले में आपसे सहमत नहीं हुआ तो आपने कुछ ही मिनट में ट्विटर पर मुझे ब्लॉक भी कर दिया।

चलिए लोगों से ही इसपर राय मांगते है। राकेश अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ अपने बेटे -बहू से मिलने बैंकॉक गए। वहां उनकी पत्नी को निमोनियां हो गया । अस्पताल में कई सप्ताह से भर्ती हैं। इस दौरान उनके फेफड़े में भी इन्फेक्शन हो गया है। अब सामान्य फ्लाइट से वापस नहीं आ सकते। एयर एम्बुलेंस के लिए 25 से 30 लाख चाहिये था। सुषमा जी और भारत सरकार से मदद मांगी।

आज सुषमा स्वराज लगातार ट्वीट और री-ट्वीट के जरिये उस परिवार को कटघरे में खड़ा कर रही है। इस पर मैंने एक ट्वीट किया कि प्लीज् उस परिवार को विलेन मत बनाइये। वो लोग अभी मुसीबत में हैं।

बस इतने पर हीं आप ख़फ़ा हो गयीं और मुझे ब्लॉक कर दिया। मत भूलिये कि जब आपकी तबियत ख़राब थी तो करोड़ों लोगों ने आपके सेहत की लिए दुआ की थी। मैं भी इसमें शामिल था। मैं तो आपको राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार मान रहा था लेकिन आपको तो बस वाहवाही चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *